CM Arvind Kejriwal : Supreme Court में अंतरिम जमानत (Interim Bail) की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ाने के मामले में निराशा हाथ लगने के बाद अब दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रेगुलर बेल (Regular Bail) के लिए ट्रायल कोर्ट (Trial Court) में याचिका दाखिल की है।
उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में अर्जी दाखिल की है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है।
बता दें कि कथित शराब घोटाले से जुड़े Money Laundering केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी।
कोर्ट ने कहा था कि उन्हें 2 जून को सरेंडर करके दोबारा जेल जाना होगा।
केजरीवाल के खिलाफ ED ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट भी पेश कर चुकी है।