SBI Warning : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) के खाता धारकों के लिए एक बेहद ही हम सूचना है। दरअसल SBI ने अपने खाता धारकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है।
SBI ने अपने करोड़ों यूजर्स को चेतावनी देते हुए ग्राहकों से फोन पर आने वाले Fraud Message से बचने के क लिए कहा है। तो अगर आप या आपके परिवार में किसी का भी खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपको सावधान रहने की बेहद ज्यादा जरूरत है।
दरअसल साइबर क्रिमिनल्स नए नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पिछले कुछ समय में रिवॉर्ड पॉइंट स्कैम का नया तरीका सामने आया है। इसी को लेकर अब SBI ने ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा है।
SBI ने X पर पोस्ट कर दी चेतावनी
SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी कि है।
बैंक ने पोस्ट करके कहा कि साइबर क्रिमिनल्स ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए फेक APK लिंक सेंड कर रहे हैं। बता दें कि APK किसी भी Android OS वाले डिवाइस में ऐप्लिकेशन को इंस्टाल करता है।
SBI ने पोस्ट करके ग्राहकों को कहा कि बैंक कभी भी SMS या फिर वॉट्सऐप के जरिए कोई लिंक नहीं भेजता। बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS के जरिए वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने या फिर किसी भी APP या फाइल को डाउनलोड करने से मना किया है।
रिवॉड्स पॉइंट के नाम पर ठगी
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कई बैंकिंग चैनल्स पर ग्राहकों को पेमेंट करने पर रिवॉड्स पॉइंट देता है। SBI की तरफ से मिलने वाले हर एक Rewards की कीमत 25 पैसे होती है।
कई सारे यूजर्स कई महीनों त Reward Point Redeem नहीं कराते जिससे अच्चा खासा बैंलेस इकट्ठा हो जाता है और इसी का फायदा हैकर्स उठाते हैं। साइबर क्रिमिनल्स रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने के लिए फेक लिंक सेंड करते हैं और लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।