Prajwal Revanna Arrest : शुक्रवार को जर्मनी से बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर पहुंचे यौन शोषण के आरोपी JDS के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को पुलिस ने अरेस्ट (Arrest) कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटने के बाद यह कार्रवाई उनके खिलाफ की गई है।
एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने जीप में बैठाया और CID ऑफिस लेकर पहुंची।
गौरतलब है कि प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी फरार हो गए थे।
आज होंगे मेडिकल टेस्ट
बताया जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए आज सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा, साथ ही उन्हें 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा।
कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कस्टडी की मांग करेगी।
कर्नाटक सरकार की ओर से गुरुवार को कहा गया था कि कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना यदि देश नहीं लौटते हैं, तो उनके पासपोर्ट को रद्द करने जैसी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
इससे पहले प्रज्वल ने एक Video बयान जारी किया था और दावा किया था, वह 31 मई को उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल यानी SIT के समक्ष पेश होंगे।
CM ने लिखा था PM मोदी को पत्र
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (CM Siddaramaiah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखा था।
इस पत्र में उन्होंने प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए ‘शीघ्र और आवश्यक’ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।