PM Modi Absorbed in Meditation : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होना है।
गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही PM Modi कन्याकुमारी पहुंच गए, जहां वे वहां स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में ध्यान लगा रहे हैं।
कन्याकुमारी पहुंचने के बाद PM Modi ने सबसे पहले उस भगवती अम्मन मंदिर मंदिर में पूजा-अर्चना की, जो देवी कन्याकुमारी को समर्पित है।
तिरुपति मंदिर पहुंचे गृह मंत्री शाह
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरुपति बालाजी में पहुंचकर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत तिरुमाला-तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने किया. दंपती ने आज वीआईपी ब्रेक अवधि के दौरान पूजा-अर्चना की।
मंदिर के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने भी दिन में अभिषेकम सेवा में भाग लिया।
दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों ने शाह को वैदिक मंत्रों से आशीर्वाद दिया। मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर के अंद र रंगनायकुला मंडपम में अमित शाह को भगवान का प्रसाद और एक तस्वीर भेंट की।
कुलदेवी के दर पर पहुंचे जेपी नड्डा
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ पहुंचकर बिलासपुर स्थित अपनी कुल देवी शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर के दर्शन किए. यहां उन्होंने विधि विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना की.