Traffic Policemen will do Duty Wearing AC Helmets: राज्य में प्रचंड गर्मी (Extreme Heat) से लोग परेशान हैं। अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है।
प्रचंड गर्मी के बीच यदि सबसे ज्यादा कोई आहत होता है वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी होता है।
कड़ी धूप में भी Traffic Police कर्मियों को सड़क पर ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में रांची पुलिस ने एक पहल की है। अब Traffic Police कर्मियों के लिए एसी हेलमेट मंगवाया गया है, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।
ट्रायल के तौर पर शहर के किसी एक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात एक जवान को एसी वाला हेलमेट दिया जाएगा। इस दौरान देखा जाएगा कि Helmet पहनने के बाद ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस को कितनी राहत मिलती है।
अगर गर्मी से उन्हें राहत मिलता है तो ऐसी स्थिति में सभी पुलिसकर्मियों के लिए AC वाला हेलमेट खरीदा जाएगा। उनके बीच हेलमेट का वितरण किया जाएगा।
ट्रैफिक SP कैलाश ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपए है। इसलिए, एक ही हेलमेट फिलहाल मंगाया गया है। अगर, फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा।