Champai Soren and Kalpana will Attend the I.N.D.I.A alliance: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली में शनिवार को I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई है।
लोकसभा चुनाव के तहत चार जून को होने वाली मतगणना से ठीक पहले I.N.D.I.A गठबंधान की बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे।
इस बैठक को बेहद अहम मानते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्यमंत्री Champai Soren और पार्टी की स्टार प्रचारक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शिरकत करेंगी। यह जानकारी JMM के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने दी।
मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या भी दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शिरकत कर सकते हैं।
JMM के नेता ने दावा करते हुए कहा कि अब चार जून के बाद केंद्र में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बननी तय है। ऐसे में आगे की रणनीति बनाने की दिशा में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।