Ramgarh Swearing in ceremony of Officials : रामगढ़ जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) पर शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।
SP डॉ बिमल कुमार ने सभी पदाधिकारियों और Police जवानों को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई।
SP कार्यालय के अलावा रामगढ़ पुलिस लाइन, रामगढ़ थाना परिसर सहित जिले के सभी थाना और ओपी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ है।
SP ने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू सिर्फ एक व्यक्ति का ही जीवन बर्बाद नहीं करता, बल्कि पूरा परिवार नशे की आग में झुलस जाता है।
आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) पर हम शपथ लेते हैं कि ना तो कभी धूम्रपान करेंगे और ना ही तंबाकू का सेवन करेंगे।
खुद के साथ किसी भी रिश्तेदार और जान-पहचान वालों को भी नशे की इस लत से दूर रखेंगे। क्योंकि नशे से बड़ा और कोई लत नहीं है। सबसे पहले पुलिस को सुधार करना होगा तभी समाज का दूसरा वर्ग उसका अनुसरण करेगा।