Pune Porsche Accident : दादा और पिता को अरेस्ट करने के बाद अब पुलिस ने पुणे पोर्श एक्सीडेंट (Pune Porsche Accident) में 17 साल के आरोपी की मां (Mother) शिवानी को भी अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।
वह घटना के बाद से फरार थी। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि नाबालिग के पूरे परिवार ने उसे बचाने के लिए गलत जतन किए थे। 17 साल के आरोपी की लग्जरी पोर्श कार से दो लोगों की मौत (Death) हो गई थी। इसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल थी।
अधिकारियों ने बताया था कि ससून जनरल अस्पताल में नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल (Blood Sample) कूड़े दान में फेंक दिया गया।
इसके बाद पता चला कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदल दिया गया था। तभी लड़के की मां ने पैसों का लालच देकर अपने ही ब्लड से सैंपल बदलवा दिया।