Giridih Sand Smuggling : गिरिडीह (Giridih ) के जमुआ में लगातार बालू की तस्करी की जा रही है। तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमुआ अंचलाधिकारी संजय पांडेय व हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू (Illegal Sand) लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया।
जमुआ-खोरीमहुआ मुख्य सड़क पर रेम्बा मोड़ के समीप बालू लदे दोनों ट्रैक्टर पकड़े गए। CO ने दोनों ट्रैक्टरों को हीरोडीह थाना भेजवा दिया।
मामले में उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी से अनुशंसा की है।