Barmer Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है । एक जेठानी ने अपनी देवरानी के दुधमुंहे बच्चे को जहर (Poison) देकर उसकी जान लेने की कोशिश की।
हत्या (Murder) की कोशिश करने की घटना का एक Video Social Media पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। जानकारी के मुताबिक़, वीडियो में दिख रही महिला अपनी देवरानी के कमरे में तब आई, जब वो नहाने गई थी।
देवरानी ने अपने बच्चे के पास ही मोबाइल का कैमरा ऑन कर रख दिया था। थोड़ी देर में जेठानी का पाप इस कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
ड्रॉपर से दिया जहर
वीडियो में भाभी बिस्तर पर सो रहे मासूम बच्चे के मुंह में दवा की Dropper से जहर की बूंदें डालती दिख रही है। दरअसल, उसका इरादा अपनी देवरानी के बच्चे को नुकसान पहुंचाना था।
इसके बाद वहां से चली गई। ये घटना बच्चे के पास रखे मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया। थोड़ी देर में जब देवरानी नहा कर आई तो अपने बच्चे को बेसुध देखा।
वीडियो देखने के बाद उसके होश उड़ गए। समय रहते बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बचा ली गई।
पहले भी ले चुकी है दो जान
देवरानी को अपनी जेठानी पर काफी समय से शक था। दरअसल, उसने पहले भी अपने दो बच्चे खो दिए थे। उसने घरवालों से बच्चों को मारने में जेठानी का हाथ होने की बात कही थी। लेकिन कोई उसपर यकीन नहीं करता था।
इस कारण तीसरे बच्चे को वो कभी अकेले नहीं छोड़ती थी। जब भी नहाने जाती तो इसी तरह Camera On करके जाती थी। इसी दौरान ये घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया।
Wife of Elder Brother allegedly gave poison to the child of younger brother in Bhadres village of Rajasthan’s Barmer district. Two children of the younger brother died in past in similar circumstance and the mother of the child was suspecting the role of her Jethani in the same.… pic.twitter.com/6TezjeqWcg
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 23, 2024
Barmer Police को परिवार ने किया ऐसी घटना से इनकार, अनुसंधान जारी
बाड़मेर पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया है। पुलिस का कहना है, ‘इस संबंध में उक्त वीडियो भादरेस निवासी मुकेश प्रजापत के बेटे का बताया जा रहा है।
जिस पर मुकेश प्रजापत से मोबाइल से बात की गई तो उसने अपने बेटे के साथ इस प्रकार की कोई भी घटना होने से इनकार किया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।