Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) के माधवरम इलाके में एक दुकान को सील किया गया है। दुकान पर बोतलबंद मानव दूध की बिक्री की जा रही थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक दुकान के मालिक ने Protein Powder बेचने का लाइसेंस लिया था, लेकिन वह कथित तौर पर मां का दूध बेच रहा था। इस दुकान से 500 रुपये में 50 मिलीलीटर मां के दूध वाली बोतल बेची जा रही थी।
अधिकारियों ने किया खुलासा…
छापेमारी के दौरान शुक्रवार को दुकान से मां के दूध से भरी करीब 50 बोतलें जब्त की गईं। पिछले सप्ताह केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण (Central Licensing Authority) को शिकायत मिली थी कि माधवरम में मां का दूध बेचने के लिए स्टॉक किया गया है।
अधिकारी ने कहा- ‘‘हमें बोतलों में बंद मां का दूध मिला। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।”छापेमारी के दौरान अधिकारियों को मां के दूध का दान करने वाले लोगों के मोबाइल फोन नंबर मिले।
24 मई को जारी की गई थी एडवाइजरी
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ‘हमने दुकान को सील कर दिया है और इस मामले में नियमों के उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई शुरू करेंगे। ’
यह पहला मौका है जब चेन्नई में मां का दूध बेचा जा रहा है और यह घटना कर्नाटक में मां के दूध की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के तुरंत बाद हुई है।
देश के खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 24 मई को जारी एक परामर्श में मां के दूध के अनधिकृत व्यावसायीकरण के खिलाफ चेतावनी दी थी। दुकान के मालिक ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वह सेवा भावना से माताओं का दूध खरीद रहा है।
Women are not cattle, human milk should not be a business
FSSAI says it’s illegal to process or sell human milk
But companies continue to do it
What’s @fssaiindia doing about it?
What sort of regulator is it that allows its laws to be flouted openly? https://t.co/JSYwKRlsCb https://t.co/YKAqdqG8GX— Rema Nagarajan (@RemaNagarajan) May 25, 2024