Lok Sabha Elections : शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आखिरी चरण का मतदान पूरा हो गया। इस बीच ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की बैठा के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर हो रही है।
बैठक में TMC को छोड़कर बाकी सभी दल के नेता शामिल हैं।
राहुल गांधी खड़गे की पसंद
वहीं बैठक से पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दांव चला है। उन्होंने एक Interview के दौरान कहा है कि अगर इस आम चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है कि तो देश के प्रधानमंत्री के लिए Rahul Gandhi उनकी पहली पसंद है।
बैठक में उनकी मौजूदगी
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब के CM भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुख शामिल हुए।
तेजस्वी के साथ VIP चीफ मुकेश सहनी भी बैठक में पहुंचे हैं।
मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन की बैठक में पहली बार शामिल हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के CM Champai Soren भी बैठक में हिस्सा लिया।
किस पार्टी के कौन नेता मौजूद
INC- सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
NCP (pawar)- शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड
DMK- टी आर बालू
Shiv Sena (UBT)- अनिल देसाई
AAP-केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्ढा
RJD-तेजस्वी यादव
TMC- कोई नहीं
CPM- सीताराम येचुरी
JMM-चम्पई सोरेन, कल्पना सोरेन
NC-फारुख अब्दुल्ला
PDP-महबूबा ने आने की हामी भरी थी
SP-अखिलेश यादव
CPI- डी राजा
CPI(ML)- दीपंकर भट्टाचार्य
VIP (new entry)- मुकेश सहनी