Accident in Ramgarh : रविवार को रामगढ़-पतरातू (Ramgarh-Patratu) मुख्य मार्ग पर एक हाइवा ने एक टेंपो को बुरी तरह से टक्कर मार दी।
दोनों वाहनों के नीचे दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच में रखकर रामगढ़ बरकाकाना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर हाइवा को पलटा और टेंपो में फंसे युवक को हाइवा के नीचे से निकाला।
घटना के बाद मृतक संदीप कुमार बेदिया के परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए और बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए अंचलाधिकारी, एसडीपीओ पतरातू, बरकाकाना पुलिस, भदानी नगर थाना प्रभारी, पतरातू थाना प्रभारी, भुरकुंडा थाना प्रभारी, दो फायर ब्रिगेड वाहन, पुलिस लाइन से बल को मौके पर बुलाया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पतरातू अंचलाधिकारी अमित भगत और पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने करीब 4 घंटे तक ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे का लिखित आश्वासन लिया, जिसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।