Doda Recovered in Chaibasa : चाईबासा पुलिस (Chaibasa Police) ने टेबो थानांतर्गत परैया गांव के समीप नदी किनारे से 2100 किलो डोडा (Doda) बरामद किया है। बरामद किए गए डोडा की कीमत 3.15 करोड़ बतायी जा रही है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि Paraiya village के पास नदी किनारे भारी मात्रा में डोडा जमा कर रखा गया है। जिसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेनारी दल ने शनिवार की रात चाकी नदी के किनारे चेंकिग अभियान (Checking Campaign) चलाया। इस दौरान चाकी नदी के किनारे जंगल में झाड़ियों के बीच 83 प्लास्टिक के बोरे में डोडा बरामद किया गया।