Dhanbad SSP held a meeting : अंतिम सातवें चरण की Voting शनिवार को समाप्त हो चुकी है। अब प्रत्याशी और उनके दलों के कार्यकर्ता 4 जून की काउंटिंग की तैयारी में लग गए हैं।
दूसरी दूसरी मतगणना को लेकर धनबाद SSP HP Janardhanan ने जिले के ग्रामीण व नगर एसपी और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी DSP भी मौजूद रहे।
मतगणना स्थल पर सुदृढ़ हो यातायात व्यवस्था
बैठक में SSP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन पूर्व में जिन लोगों पर हंगामा करने का आरोप लगा है, उन पर नजर रखें।
साथ ही मतगणना स्थल पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, ताकि आने-जाने वालों को परेशानी न हो और समर्थकों द्वारा की जाने वाली नारेबाजी से दोनों पक्षों के बीच तनाव न पैदा हो, इसका भी ध्यान रखें।
इसके साथ ही विजय रैली के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। वीडियोग्राफी के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह के उपद्रवी या असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
जीत के जश्न में बनाए रखें संयम
SSP ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि हार-जीत एक सामान्य प्रक्रिया है। किसी भी चुनाव में एक ही पार्टी जीतती है।
ऐसे में जीत का जश्न मनाते समय संयम बनाए रखें। ऐसा कुछ न कहें या करें जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े. अगर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।