Giridih Negligence of Electricity Department : गिरिडीह जिला के बगोदर थानांतर्गत देवराडीह पंचायत (Devradih Panchayat) के कोसी में हाई टेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।
घटना के बाद दोनों का बगोदर ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज कराया गया। इसमें गंभीर रुप से झुलसे एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए Hazaribagh Refer कर दिया गया।
करंट से झुलसे बच्चों में उपकार कुमार और अमित कुमार शामिल है। इसमें अमित कुमार गंभीर रुप से घायल है। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है।
जमीन से मं मात्र 6 फीट की ऊंचाई पर है तार
घटना के संबंध में JBKSS के प्रखंड उपाध्यक्ष निरंजन ने बताया कि हाई टेंशन बिजली प्रवाहित तार जमीन से 6 फीट की ऊंचाई होकर गुजरा है।
उसी जगह पर एक Auto खड़ी थी। जिसमें बच्चे आकर बैठ गए। एक बच्चा ऑटो के ऊपर गया तब वो तार के संपर्क में आ गया।
संयोग था कि करंट के झटका लगने से बच्चा जमीन पर गिर गया। बिजली करंट के संपर्क में बच्चे के आने से ऑटो में Current आने से उसपर बैठा दूसरे बच्चे को भी Current लग गया और वह भी झुलस हो गया है।