Police Raided Spa Center in Lalpur : शनिवार की देर रात को गलत काम होने की सूचना पर रांची पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर में रेड मारी।
Bamboo International Spa Center, सर्कुलर रोड के हरिओम टावर के सामने Le Desire Complex के चौथे तल्ले पर है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक और युवतियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि कई लोगों को पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा।
पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। रांची पुलिस जल्द ही अधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
स्थानीय लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना
पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना सूचना दी थी Spa Center में गलत कार्य हो रहा है। जिसके बाद शनिवार की देर रात पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गया।
स्पा में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों को लालपुर थाना में रखा गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।