Mother Dairy Milk Price Hike : पहले अमूल (Amul) ने अपने दूध की कीमत प्रति किलो ₹2 की बढ़ोतरीकी थी। नई दर 3 जून से लागू हो रही है।
इस बीच खबर आ रही है कि मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सोमवार को दूध (Milk) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Price Hike) की घोषणा की है।
पिछले 15 महीनों में इनपुट लागत में बढ़ोतरी के बाद डेयरी कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की है।
नई कीमतें सोमवार से पूरे देश में लागू होंगी।
मदर डेयरी ने कहा कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट में अपने लिक्विड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है।
कंपनी ने कीमतों में वृद्धि का कारण उत्पादकों को उच्च उत्पादन लागत की भरपाई करने की आवश्यकता को बताया, जो एक साल से अधिक समय से बढ़ रही है।
दिल्ली-NCR में नई कीमतें
फुल क्रीम दूध (Cream Milk) 68 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर और डबल-टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर।
भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई हैं।
टोकन दूध (बल्क वेंडेड दूध) अब 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचने वाली मदर डेयरी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने लिक्विड दूध की कीमतों में संशोधन किया था।