Regarding EVM in Bilaspur : मध्य प्रदेश में बिलासपुर संसदीय सीट की मतगणना के पहले EVM पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने पत्रकार वार्ता कर चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि 611 EVM बदलीं गईं और मॉक पोल और 17 सी फार्म में इनके नंबर अलग अलग बताए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह जीत-हार से अधिक बड़ा सवाल है कि बदली गई EVM के नंबर में गड़बडिय़ां क्यों की गई? मतगणना से पहले यदि इसमें स्पष्टता नहीं आती है तो हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग के अफसरों पर आरोप लगाया कि 611 EVM में गड़बडिय़ां BJP को मदद करने और चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गईं। उन्होंने कहा कि मतगणना के पूर्व उनके द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर जिला निर्वाचन की ओर से स्पष्टता आनी चाहिए थी, जो अब तक नहीं मिली है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि बिलासपुर और मुंगेली के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए दस्तावेज और मतदान दलों द्वारा दिए गए 17 सी के मिलान के बाद 98 Ballot Unit में भिन्नता पाई गई।
इसी प्रकार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पाई गई भिन्नता को मिला कर कुल 611 EVM मशीनों के नंबरों में गड़बडिय़ां पाई गईं। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि इस मामले में स्पष्टता नहीं आती है तो यह लोकतंत्र की हत्या से काम नहीं होगा।