रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर कार और बस के बीच जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Central Desk
1 Min Read

Ranchi-Gumla Main Road Accident : गुमला सदर थाना (Gumla Sadar Police Station) क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल बच्ची का इलाज Sadar Hospital में चल रहा है। मृतकों में फादर खोडोर कुजुर, सिस्टर निर्मला कुजुर, केविंग जॉनसन कुजुर शामिल है। घायल बच्ची का नाम जोसमिना मिंज है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फादर व सिस्टर और उनके दो बच्चे एक कार में सवार होकर बरवाडीह के लिए निकले थे। इसी दौरान खोरा के समीप विपरित दिशा से आ रही मंत्री नामक यात्री बस से उनके कार की सीधी टक्कर हो गयी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल तीनों के शवों को सदर अस्पताल की Mortuary में रखवा दिया गया है और परिजनों के पहुंचने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article