Cyber Crime: साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) का एक गिरोह मरकच्चो थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे लोग बिजली विभाग के कर्मी बनकर लोगों का बिजली का Connection काटने के नाम पर पैसों की ठगी कर रहे है।
इसके सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए SDPO जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने और उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पाया गया कि इनके द्वारा लोगों को फोन करके यह बताया जाता था कि उनका Electricity Connection काटा जा रहा है। अगर उन्हें अपना कनेक्शन चालू रखना है तो इनके द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता था।
उसके बाद वाट्पऐप पर एक लिंक भेजा जाता था, जिस पर क्लिक करते ही इन अपराधियों द्वारा मोबाइल को हैक कर पैसों की ठगी की जाती थी। इस संदर्भ में मरकच्चो थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
SP ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। मरकच्चो पुलिस ने बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर आरोपियों को मरकच्चो दक्षिणी पंचायत से गिरफ्तार किया है। सभी गिरिडीह के जमुआ के रहने वाले हैं। इसे लेकर कोडरमा SP अनुदीप सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र निवासी रोहित गोस्वामी, रोहित मंडल व सतीश वर्मा के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, पांच ATM कार्ड और एक बाइक भी जब्त किया है।
छापेमारी में शामिल दल में छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ कुमा शर्मा, तकनीकी शाखा और कोडरमा सशस्त्र बल शामिल थे।