Arjun Munda and Annapurna Devi : झारखंड (Jharkhand) की सभी 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे के बाद स्ट्रांग रूम (Strong Room) के ताले निर्वाचन रिटर्निंग अफसरों, चुनाव आयोग (Election Commission) के विशेष पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोले गए।
स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM और पोस्टल बैलेट्स (Postal Ballots) के बॉक्स 7.30 बजे से काउंटिंग टेबलों पर लाकर रखे गए हैं।
मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
मतगणना केंद्रों पर क्लोज सर्किट CCTV कैमरे लगाए गए हैं। मतों की गिनती के साथ राज्य की विभिन्न सीटों पर उतरे 244 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
इनमें केंद्र सरकार के दो मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) और अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) सहित दो दर्जन से भी ज्यादा दिग्गजों पर सबकी निगाहें हैं।
पूरे राज्य में कुल एक करोड़ 70 लाख 98 हजार 56 मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट्स में एक लाख 75 हजार से ज्यादा वोट दर्ज किए गए हैं।
कुल 1429 काउंटिंग टेबल
सभी 14 सीटों पर मतगणना के लिए कुल 1429 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 465 अलग काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं।
सबसे पहले सुबह 8 बजे से ETPBS और पोस्टल बैलेट की गणना होगी। सबसे पहले सुबह आठ बजे से ETPBS और पोस्टल बैलेट की गणना होगी।
पोस्टल बैलेट की दो श्रेणियां हैं। पहली श्रेणी में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों के मतपत्र हैं, तो दूसरी श्रेणी में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के मतपत्र हैं।
राज्य में खूंटी लोकसभा सीट का नतीजा सबसे पहले आने की उम्मीद है। यहां सबसे कम 16 राउंड में मतों की गिनती पूरी कर ली जाएगी। चतरा व कोडरमा में सबसे अधिक 27 राउंड में मतगणना होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि गोड्डा में 26, हजारीबाग और धनबाद में 25, दुमका और सिंहभूम में 24, राजमहल में 23, पलामू में 22, जमशेदपुर में 21, रांची और लोहरदगा में 20 तथा गिरिडीह में 19 राउंड में मतगणना होगी। गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 24 राउंड में होगी।