Amit Shah confirmed victory from Gandhinagar : भारत के सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। इसी बीच गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha seat) से BJP प्रत्याशी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भारी मतों से चुनाव जीत चुके हैं।
गौरतलब है कि अमित शाह Counting शुरू होने के कुछ देर बाद से ही लाखों VOTE से आगे चलने लगे थे। और शाह ने अंत तक बढ़त बनाये रखी और भारी मतों से जीत हासिल की।