PM Modi wins Varanasi Lok Sabha seat: वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha seat) से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की है। PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार 1,52,513 वोट से चुनाव जीत लिया है।
यह अलग बात है कि उनकी जीत का अंतर पिछले चुनाव 2014 और 2019 से कम रहा है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय चुनाव हार गए हैं। शुरु में उन्होंने काफी अच्छी फाइट दी थी, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी वो पिछड़ते चले गए और अंतत: PM Modi विजयी घोषित हो गए।
यहां बतलाते चलें कि कुल 30 राउंड की मतगणना में प्रधानमंत्री मोदी को 6 लाख, 12 हाजर, 970 वोट हासिल हुए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4लाख, 60 हजार, 457 वोट मिले। आज मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की गई थी।
पहले राउंड की गिनती पूर्ण होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय PM Modi से आगे चल रहे थे। इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे चला PM मोदी बढ़त बनाते चले गए। शाम होते-होते यही बढ़त जीत में परिवर्तित हो गई।
इसी के साथ PM मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुन लिए गए। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भी अच्छी फाइट दर्ज की है। वाराणसी में पीएम मोदी की जीत के अंतर को लेकर सभी दूर चर्चा जारी है।
खासतौर पर तब जबकि BJP नेता दावा कर रहे थे कि इस बार PM मोदी वाराणसी में इतिहास रचने जा रहे हैं, लेकिन महज डेढ़ लाख वोट ही उनकी जीत के तौर पर हासिल हुए हैं।