State in-charge Ghulam Ahmed Mir: कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) ने कहा कि देश की जनता ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है।
उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ जनता ने INDIA गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। उस पर हम निश्चित रूप से खरे उतरेंगे।
चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान Congress को जिस तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया गया और चुनाव को एकतरफा करने की कोशिश की गई उसका जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता वैचारिक रूप से अपने अधिकारों के प्रति जागरुक है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने सोच समझकर कदम उठाया है।
जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं। जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे।