NDA Alliance Meeting Ends : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर चल रही NDA की बैठक अब समाप्त हो चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद NDA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 4 बजे शुरू हुई थी।
इस बैठक में NDA के नेता TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू, जदयू नेता नीतीश कुमार और ललन सिंह, LJP नेता चिराग पासवान सहित BJP के अन्य शामिल हुए थे।
दूसरी और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 7:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन (President’s House) जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार बनाने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे।
बताते चले दूसरी और आज शाम 6 बजे इंडिया गठबंधन की भी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में भी इंडिया गठबंधन अपनी ओर से सरकार बनाने की कोशिशों पर मंथन करेगी।
गौरतलब है कि NDA 292 सीटों के साथ सरकार बनाने के अपने मजबूत दावे के साथ खड़ी है। वहीं, सभी प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने भी 234 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है।