हजारीबाग: झारखंड बिहार सीमा के भलुआ चट्टी के निकट छिनारी पुल के पास 4 दिन की जीवित नवजात बच्ची झाड़ियों में सोई हुई पाई गई।
बच्ची पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सोभ के सेल्फलेस सर्विस फाउंडेशन एनजीओ के सदस्यों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एनजीओ के सदस्यों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को झाड़ियों से सावधानीपूर्वक उठाकर मेडिकल ट्रीटमेंट देकर उचित देखभाल करने में जुट गए।
इस संबंध में फाउंडेशन के सदस्य विकास कुमार ने बताया कि निश्चित तौर पर यह समाज की विकृति एवं घृणित मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा बच्चे की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके साथ ही सदस्यों ने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।