Tree Torn in Two Due to Lightning : सोशल मीडिया पर प्रकृतिक आपदा के एक से एक डरा देने वाले वीडियो वायरल होते हैं।
हाल में सामने आया Video Texas के टोमबाल का है। इसमें एक बड़े पेड़ पर अचानक बिजली गिर जाती है। इसके बाद जो होता है वह भयानक है।
देखते ही देखते आग पेड़ के तने की बीच पहुंच जाती है। और अंदर से उसे लगभग पूरी तरह जला देती है। इसके बाद पेड़ फट कर दो हिस्सों में बंट जाता और ढहकर गिर जाता है। ये मंजर इतना डरावना है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
Video को मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट @accuweather ने ट्वीट किया है। लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने लिखा- शुक्र है इस पेड़ का आसपास न लोग हैं न कोई घर वरना हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। एक अन्य ने लिखा- मैं सोचकर हैरान हूं कि बिजली (Electricity) में कितनी Energy होगी कि इतने विशाल पेड़ को जलाकर खाक कर दिया।
बता दें कि बिजली के चलते पेड़ के तने के भीतर आग का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिसमें बिजली ने पेड़ को जलाकर खाक कर दिया हो।
Wait for it… ⚡ Watch as this tree falls after a lightning strike split it in half, and set it on fire. pic.twitter.com/gZncMRRXYS
— AccuWeather (@accuweather) June 3, 2024