Ranchi Police Arrested Three Bangladeshi Women : इन्हें बरियातू थाना क्षेत्र के बाली Resort Hill View Road से गिरफ्तार किया गया है। सभी की उम्र करीब 20-24 वर्ष के बीच है।
पकड़ी गई तीनों बांग्लादेशी महिलाओं का नाम और पता पूछने पर इनके द्वारा फर्जी तरीके से भारत में बनाए गए आधार कार्ड को दिखाया गया।
इनमें इनका नाम पायल दास, अनिका दत्ता और खुशी लिखा गया है, लेकिन इसकी जांच करने पर पता चला कि इन सभी का निम्पी बरुआ उर्फ पायल दास 2. सरमीन अख्तर उर्फ अनिता दत्ता 3. निपा अख्तर उर्फ खुशी है।
अपना नाम बदलकर भारत में रह रही हैं। इनके पास से कुल चार मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। इसके अलावा तीन अन्य बांग्लादेशी महिलाएं फरार हैं। उनका नाम प्रवीन, झुमा और हासी अख्तर है।
रात के अंधेरे में पार किया बॉर्डर
सभी का नाम पता पूछने पर पता चला कि इनमें से तीनों महिलाएं बांग्लादेश की रहने वाली हैं।
इन्होंने अवैध तरीके से रात के अंधेरे में तार काट कर Border Cross किया और भारत में घुसपैठ की। इन तीनों ने बताया कि इनके साथ तीन और लड़कियां बांग्लादेश से आयी थी, जो रांची में ही मनीषा रॉय के साथ कहीं छिपी हैं।