Latehar Road Accident : लातेहार जिले के बालूमाथ (Balumath ) थानांतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया गया।
पहली घटना मंगलवार की देर शाम शेरेगड़ा बजार के समीप घटी। जहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टंडवा निवासी विनोद उरांव एवं कार्तिक उरांव एक Bike में सवार होकर अपने बहन के घर बालू मेहमानी करने जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने Bike को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गए।
वहीं दूसरी घटना बालूमाथ पांकी मुख्य सड़क मार्ग स्थित टमटमटोला के समीप घटी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आशीष भगत,काले भगत,मंटू भगत सभी बारियातू निवासी एक बाइक में सवार होकर चंदवा से बारियातू लौट रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे Bike में सवार तीन युवक घायल हो गए। दोनों घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां चिकित्सक संजय कुमार सिद्धार्थ एवं सुरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार की गई। उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए कार्तिक उरांव एवं आशीष भगत को बेहतर उपचार के लिए रांची RIMS रेफर कर दिया गया।