Lok Sabha Elections 2024 : बुधवार की देर शाम घटक दलों की बैठक समाप्त होने के बाद रात में Congress अध्यक्ष ने एलान किया कि I.N.D.I.A. सरकार बनाने का दावा नहीं करेगा।
इसके उलट I.N.D.I.A. ने लोकसभा में विपक्ष की भूमिका में रहने का फैसला किया है।
खड़गे ने बुधवार रात को प्रेस को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A. की बैठक में लिये गये फैसले से अवगत कराया। उन्होंने कहा, “I.N.D.I.A. को मिले भारी जनसमर्थन के लिए हम भारत के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। इस जनादेश ने BJP और उसकी नफरत की राजनीति, भ्रष्टाचार और लोगों को हुकूक से वंचित करने की राजनीति को बहुत करारा जवाब दिया है।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक और नैतिक पराजय है। यह जनादेश भारतीय संविधान की रक्षा, मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ है।
I.N.D.I.A. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP की फासीवादी सत्ता के खिलाफ जंग जारी रखेगा। हम BJP सरकार के विपरीत जनाकांक्षा को साकार करने के लिए सही समय पर उचित कदम उठायेंगे।”
इंडिया गठबंधन को मिले भारी जनसमर्थन के लिए हम भारत के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। इस जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत की राजनीति, भ्रष्टाचार और लोगों को हक हकूक से वंचित करने की राजनीति को बहुत करारा जवाब दिया है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक और नैतिक…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 5, 2024
जनता BJP सरकार द्वारा शासित नहीं होना चाहती, जनता की इस इच्छा को हम उचित समय पर पूरा करेंगे
खड़गे ने कहा, “I.N.D.I.A. ब्लॉक के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार और वंचना की राजनीति को करारा जवाब दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक और नैतिक हार है।
यह भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए जनादेश है। I.N.D.I.A. ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाली BJP के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।
हम BJP सरकार द्वारा शासित न होने की जनता की इच्छा को पूरा करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठायेंगे। यह हमारा निर्णय है कि हमने जनता से जो भी वादे किये हैं, उन्हें पूरा करेंगे।”