Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के आए परिणामों के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा इसको लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है।
इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को इंडिया गठबन्धन से किसी भी प्रकार के ऑफर मिलने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने साफ कहा कि कहीं से किसी को कोई ऑफर नहीं मिला है और NDA एकजुट है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने की तैयारी चल रही है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा यह बड़ी जीत है, खासकर हमारी पार्टी के लिए। एक सांसद की पार्टी पर गठबंधन और खासकर प्रधानमंत्री ने विश्वास जताते हुए पांच सीट दी थी और सभी सीटों पर हमने जीत दर्ज की है।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि हम लोगों पर जिस तरह बिहार के लोगों ने विश्वास जताकर पांच सीट जितवाई है, वह बड़ी जिम्मेदारी हम पांचों सांसदों की है। हम लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे।
इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव के मोदी फैक्टर खत्म होने के बयान पर पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि चार सीट जीतकर इतना घमंड? हाजीपुर से चुनाव हारने की मुबारकबाद दी थी। अब पहले उनको मुबारकबाद। हकीकत है कि वो नादान हैं। समझ नहीं रखते।
उन्हें पता ही नहीं है कि जमीनी हकीकत क्या है? ऐसे में सिर्फ बड़े बयान देने से देश क्या प्रदेश में वे खुद को सिद्ध नहीं कर सकते।