NDA Meeting Narendra Modi will be Elected Leader : 7 जून यानी शुक्रवार को दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (National Democratic Alliance) संसदीय दल की बैठक होगी।
इसमें Narendra Modi को नेता चुना जाएगा। संसदीय दल की बैठक सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हाॅल में होगी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ या फिर नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। दिल्ली में PM आवास पर बुधवार शाम NDA के घटक दलों की बैठक हुई थी।
ज्ञइस बैठक में JDU नेता नीतीश कुमार, ललन सिंह, TDP नेता चंद्रबाबू नायडू और हम के नेता जीतन राम मांझी भी उपस्थित थे और सभी ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को अपना समर्थन दिया और जल्दी सरकार बनाने की बात कही।
चूंकि BJP को अकेले बहुमत प्राप्त नहीं है, इसलिए सरकार गठन में JDU और TDP की भूमिका अहम हो गई है। सूत्रों के हवाले से इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि Nitish Kumar और चंद्रबाबू नायडू अभी दिल्ली में ही रहेंगे और सरकार गठन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।