Singer Sonu Nigam angry with the people of Ayodhya? : जहां राम मंदिर के निर्माण की वजह से BJP के हारने की उम्मीद नहीं लग रही थी, मगर समाजवाजी पार्टी ने उन्हें वहां से शिकस्त दी है।
सोनू निगम ने BJP की अयोध्यान में हार पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सोनू निगम नाम के Twitter Handle से किया हुआ ये ट्वीट सिंगर सोनू निगम का नहीं बल्कि बिहार में रहने वाले ‘सोनू निगम’ नाम के एक वकील का है।
इस ट्वीट में सोनू निगम नाम के इस वकील ने अयोध्या के लोगों को फटकार लगाते हुए लिखा है कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया Airport Diya, Railway Station दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक Temple Economy बनाकर दी। उस पार्टी को अयोध्या की सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों।
ब्लू टिक की वजह से हुआ कन्फ्यूजन
इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सभी ने ये मान लिया कि ये सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का Verified Twitter handle है और ये ट्वीट उन्होंने किया है। प्रोफाइल पर लगे ब्लू टिक की वजह से सभी कन्फ्यूज हो गए। कई Media Portal ने इस पर खबरें भी बना डाली।
इन खबरों को पढ़ने के बाद लोग सिंगर सोनू निगम को जमकर ट्रोल कर रहे थे। लेकिन असल में देश के इस मशहूर सिंगर का Micro Blogging Site X यानी ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है। वो सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही एक्टिव रहते हैं।
जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
शर्मनाक है अयोध्यावासियों!
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) June 4, 2024