Sun Goggles Distributed Among all Traffic Police : राजधानी रांची में चिलचिलाती गर्मी के कारण दोपहर में घर से बाहर निकलना मानो बेहाल हो गया है। लेकिन फिर भी राजधानीवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कड़ी धूप में भी Traffic Police कर्मी लगातार अपना काम कर रहे हैं।
कड़ी धूप के कारण सभी को काफी परेशानी भी हो रही है। इसी को देखते हुए कर्मियों को धूप से बचाने के लिए Traffic Police कर्मियों के लिए नए Goggles उपलब्ध कराए गए हैं, रांची के सीनियर SP चंदन कुमार सिन्हा और ट्रैफिक SP की मौजूदगी में सभी कर्मियों को धूप से बचाने के लिए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान रांची के सीनियर SP Chandan Kumar Sinha ने बताया कि कर्मियों को पहले जो गॉगल्स मिले थे, वे पुराने हो गए थे, इसलिए उनके लिए नए चश्मे मंगवाए गए थे, जिन्हें गुरुवार को सभी ट्रैफिक कर्मियों के बीच वितरित किया गया।
ड्यूटी करते समय गॉगल्स पहनने से कर्मियों को धूप से राहत मिलेगी और सड़क पर उड़ने वाली धूल से भी उनकी आंखें सुरक्षित रहेंगी।
पानी की बोतल और ORS किए गए वितरित
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को Goggles के अलावा पानी की बोतलें भी बांटी गईं, ताकि वे हर समय अपने साथ पानी रख सकें।
पानी की बोतलों के साथ ही कर्मियों को धूप से बचने के लिए कुछ जरूरी दवाइयां और ORS के पैकेट भी दिए गए हैं, ताकि जब भी वे ड्यूटी से फ्री हों, तो ORS का घोल पी सकें।