Release date of ‘Gullak 4’ Announced : TVF ‘Gullak सीजन 4’ की OTT रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार को, मेकर्स ने अपने इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया था और इसकी Release Date भी अनाउंस की थी।
ये‘गुल्लक सीजन 4’ OTT के सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
सोनी लिव ने सीरीज की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है , “लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक! ‘गुल्लक सीजन 4’ स्ट्रीमिंग 7 जून से Exclusively on Sony Liv।
”‘गुल्लक सीजन 4’ मिश्रा परिवार की कहानी है
श्रेयांश पांडे द्वारा तैयार की सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’ द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है। इसी वेब शो की कहानी मिश्रा परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है।
सीरीज में संतोष के रूप में जमील खान, शांति के रूप में गीतांजलि कुलकर्णी, अन्नू के रूप में वैभव राज गुप्ता और अमन के रूप में हर्ष मयार ने Lead Role Play किया है।
यह श्रृंखला मिश्रा परिवार के रोजमर्रा के जीवन और अनुभवों पर बनाई गई है और ये सीरीज दिल को छूने वाले पलों को दर्शाती है।
‘गुल्लक’ के तीनों सीजन किए गए थे पसंद
मेकर्स के मुताबिक इस सीज़न में मिश्रा परिवार का हर सदस्य अपनी लाइफ में एक नई जर्नी शुरू करने के लिए तैयार है।
बता दें कि “Gullak ” का पहला सीज़न 2019 में प्रीमियर हुआ था। इसके बाद साल 2021 में इसका दूसरा सीज़न आया और 2022 में तीसरा सीज़न आया था। तीनों ही सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया ता।
Lekar zindagi ki khanak, aa rahi hai naye kisson ki Gullak!#GullakS4 streaming from 7th June exclusively on Sony LIV#NayeHisseNayeKisse #GullakOnSonyLIV pic.twitter.com/wcqTPP52KY
— Sony LIV (@SonyLIV) May 19, 2024