Sudesh Mahato congratulated Narendra Modi: केंद्र में मोदी सरकार 3.0 के गठन को लेकर मंथन जारी है। हालांकि इस बार नरेंद्र मोदी NDA के सहयोगी दलों की मदद से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
कारण, BJP इस लोकसभा चुनाव में 272 का बहुमत वाला जादुई आंकड़ा पार नहीं कर सकी। माना जा रहा है कि 7 जून को होने वाले NDA की बैठक के अगले दिन यानी 8 या 9 जून को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
AJSU पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahato) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः NDA का नेता चुने जाने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि pm नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। नि:संदेह प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल में देश विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुएगा।
उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर देश में तीसरी बार NDA को पूर्ण बहुमत हासिल करने पर बधाई दी।