Jharkhand wrestling team leaves for Delhi : अंडर -17 सब जूनियर एवं Under-23 Asian Wrestling Championship-2024 अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित की जा रही है।
इसके लिए भारतीय कुश्ती टीम का चयन सात जून को दिल्ली के Indira Gandhi Stadium में होगा। इसमें झारखंड कुश्ती की 19 सदस्यीय टीम (10 बालक, 7 बालिका एवं 2 प्रशिक्षक) दिल्ली में अपना हुनर दिखाएगी।
चयनित खिलाड़ी भारतीय कुश्ती टीम का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए झारखंड की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
झारखंड के पहलवानों को Asian कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, अभिभावक के रवि कुमार,(भा.प्र.से.), खेल निदेशक सुशांत गौरव, मार्गदर्शक-भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, बिजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, उप निदेशक खेल राज किशोर खाखा एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष, सचिव एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार एवं खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
इस वर्ग में ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम: बालक
1-रंजीत कुमार-45 किग्रा.
2-विकास कश्यप-48 किग्रा.
3-आदित्य कुमार गौरव-51 किग्रा.
4-आकाश कुमार महतो-55 किग्रा.
5-अभिषेक कुमार-60 किग्रा.
6-अरविंद उरांव-65 किग्रा.
बालक फ्री-स्टाइल
7-रोहित कुमार-55 किग्रा.
8-चेतनानंद पटेल-60 किग्रा.
बालिका फ्री-स्टाइल
9-खुशबू तिर्की-40 किग्रा.
10-आरती कुमारी-43 किग्रा.
11-रिचा कुजूर-46 किग्रा.
12-स्नेहा कुमारी-49 किग्रा.
13-पूनम उरांव-53 किग्रा.
14-सिमरन विल्सन-57 किग्रा.
अंडर-23
15-रिंपा कुमारी-50 किग्रा. G/R
16-अंजीत कुमार मुंडा-55 किग्रा.
17-अमित कुमार गोप-82 किग्रा.