Laxmikant became the new station in-charge of Chutia police station.: इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को चुटिया थाना (Chutia Police station) का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने Extreme Bar में DJ संदीप प्रमाणिक हत्याकांड के बाद चुटिया थानेदार समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
चुटिया थानेदार पर लापरवाही का आरोप लगा था, इसके बाद रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया था। फिलहाल इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को चुटिया थाना का नया थानेदार बनाया गया है।
रांची पुलिस ने कोतवाली थाना गोलीकांड मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नितिन कच्छप, शरद कच्छप, पवन कच्छप, फुल कच्छप, बेरोनिका कच्छप, डोली कच्छप, मिताली तिर्की और रचना कच्छप हैं।
गिरफ्तार सभी व्यक्ति रांची जिले के रहने वाले हैं। बुधवार देर रात पुरानी रांची में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
मारपीट करने के बाद Firing की गई जिसके बाद एक व्यक्ति को गोली लगी थी जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग ने कोतवाली थाना पहुंच कर हंगामा किया और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया।