गोड्डा: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी शिक्षकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए प्रखंड के तमाम गर्मी अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय पर जमा होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2004 के उपरांत सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए पूर्व से चली आ रही सुनिश्चित पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित एक नई पेंशन योजना लागू की गई है।
इस योजना के अंत में न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं होने के कारण कई गंभीर खामियां है, जिससे सरकारी कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त के उपरांत अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का आश्वासन दिया गया था।
परंतु अब तक नहीं किया गया है।
अविलंब पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का नारा बुलंद किया।