Bade Miyan Chote Miyan Leaked Online: अक्षय कुमार और Tiger Shroff की बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद लीक हो गई है।
Reports की मानें तो इस फिल्म के लिए OTT platform Netflix से तगड़ी डील की गई थी और Subscription के बाद फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर इपलब्ध कराया गया था। अब कई वेबसाइटों पर फिल्म अवैध रूप से लीक हो चुकी है।
सिनेमाघरों में जाने से चूकने वाले दर्शकों के लिए फिल्म OTT पर रिलीज की गई थी, लेकिन अब यह कई वेबसाइटों पर मुफ्त डाउनलोड के लिए HD में उपलब्ध है।
बड़े मियां छोटे मियां का कलेक्शन
बड़े मियां छोटे मियां 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन Theaters में यह फिल्म बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई थी। इस फिल्म ने Box Office पर करीब 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
करीब पांच हफ्तों तक यह फिल्म Theaters में लगी रही, फिर भी 100 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई थी। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया था।
बड़े मियां छोटे मियां की स्टारकास्ट
Starcast की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा, जुगल हंसराज, जिना Asepcuic , हिमांशु जयकर, रोहेद खान, यास्मीन एलिस, सोनिया गोस्वामी, रोनित रॉय, मनीष चौधरी, खालिद सिद्दीकी, हितेन पटेल, भारत मिस्त्री, किशोर भट्ट आदि सितारे नजर आए हैं।