Chandrababu Naidu : तेलगु देशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडु ने संसदीय दल के नेता के तौर नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम का गर्मजोशी से अनुमोदन किया।
आज (शुक्रवार) को संसद भवन की पुरानी इमारत के संविधान सदन में अपने अभिभाषण के दौरान Chandrababu Naidu ने कहा कि जिस दृष्टिकोण और उत्साह के साथ नरेन्द्र मोदी ने इन वर्षों में काम किया है उसके मुताबिक वे देश के लिए ‘सही समय पर सही नेता’ नेता हैं।
लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई और इसमें सभी ने नरेन्द्र मोदी के नाम पर मुहर लगाई।
इस बीच TDP के नेता Chandrababu Naidu ने नरेन्द्र मोदी के नाम का अनुमाेदन करते हुए उन्हें पूरा समर्थन की बात कही। उन्होंने मोदी सरकार के बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बड़ा दावा किया। चंद्रबाबू नायडु ने कहा कि देश दुनिया में तीसरी बड़ी इकॉनामी बननेवाला है।
चंद्रबाबू नायडु ने अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और विकसित भारत के दृष्टकिोण का समर्थन करते हुए तीसरी बार बन रही NDA के सरकार को देश के लिए बेहतर अवसर बताया।
उन्होंने कहा कि यह भारत के विकास के लिए यह बेहतर अवसर है इस तरह का अवसर कभी नहीं मिलेगा।
Chandrababu Naidu ने कहा कि TDP की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम का अनुमाेदन करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है।
इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में NDA के सामूहिक सहयोग से देश में कोई गरीबी नहीं रह जाएगी।
चंद्रबाबू नायडु ने TDP के संस्थापक और आंध्रप्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के मानवता के प्रति दृष्टिकोण की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की ।
नायडू आगे कहा कि TDP का NDA से संबंध NT रामाराव के समय से है। उन्हाेंने कहा कि उन्हें इस बात का भी उन्हें गर्व है कि वे ऐसे मेहनती नेता के साथ रहे।