Robbery Under Threat of Weapon : देवघर जिले की टाउन थाना (Town Police station) पुलिस ने शुक्रवार को नंदन पहाड़ के नजदीक हथियार का भय दिखा लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपित के पास से एक देशी कट्टा, आठ MM KF लिखा दो गोली और लूटे गये 26,500 रुपये पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र स्थित डाढा सरांव निवासी दीपक कुमार सिंह, देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित संथाली के रहने वाले मोहम्मद सोनू और टाउन थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ निवासी सोनू कुमार उर्फ कौवा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार बीते पांच जून को बांधा निवासी कन्हैया झा थाना में लिखित आवेदन दिया कि नंदन पहाड़ के पास तीन अपराधियों ने देशी पिस्टल (Country Pistol) का भय दिखाकर 33 हजार 800 रुपये लूट लिया।
इसके बाद देवघर SP राकेश रंजन ने अरोपित को पकड़ने के लिये SIT का गठन किया। SIT की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुये नंदन पहाड़ के पास से तीनों को गिरफ्तार किया।