Champai Soren Government gift to Disabled Para Teachers: अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो झारखंड में दिव्यांग पारा शिक्षकों को राज्य की चम्पाई सोरेन सरकार (Champai Soren Government) तोहफा देगी।
तोहफा यह कि दिव्यांग पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य की आकलन परीक्षा में पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यानी, SC-ST-OBC की तर्ज पर दिव्यांग पारा शिक्षक भी 35 प्रतिशत अंक लाने पर पास हो जायेंगे।
सरकार इसके लिए नियमावली में संशोधन की तैयारी कर रही है। नियमावली संशोधन के बाद दूसरी आकलन परीक्षा का शिड्यूल जारी होगा।
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव दे दिया है।
गौरतलब है कि पहली आकलन परीक्षा में सामान्य वर्ग के पारा शिक्षकों के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य था। दिव्यांगों (Disabled People) के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं था। उन्हें भी कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था।
JAC ने इस तकनीकी समस्या का समाधान करते हुए SC-ST और OBC पारा शिक्षकों की ही तरह 35 प्रतिशत न्यूनतम अंक दिव्यांग पारा शिक्षकों के लिए भी तय करने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के बाद शिक्षा विभाग द्वारा नियमावली में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।
नियमावली में संशोधन के बाद इसे राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा।
इसमें मंजूरी मिलने के बाद JAC आकलन परीक्षा का शिड्यूल जारी करेगा। संभावना है कि इसी महीने परीक्षा का Schedule जारी हो सकता है। दूसरी आकलन परीक्षा जुलाई में हो सकती है।