Guard Dies After Falling From Apartment : राजधानी रांची के नामकुम थानांतर्गत सुलोचना कृपा गार्डन (Sulochana Krupa Garden) नामक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी तल्ले से शुक्रवार की रात गिरने से अपार्टमेंट के एक गार्ड की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पलामू (Palamu) निवासी 30 वर्षीय पुरुषोत्तम तिवारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में गार्ड के परिजन मामले को संदेहास्पद बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिल्डर मौत की वजह महज एक हादसा बता रहा है।
रात में छत पर सो रहा था गार्ड
इधर VSF Security Company में नौकरी करने वाले पुरुषोत्तम तिवारी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है नामकुम पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुरुषोत्तम तिवारी शुक्रवार की रात निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी तले की छत पर सो रहा था। इसी दौरान छत से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई।
वहीं इस संबंध में नामकुम थाना (Namkum Police station) प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वजह साफ हो जाएगी कि आखिर गार्ड की मौत की वजह क्या रही। जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।