Share Market Crash Case in Supreme Court : 4 जून को लोकसभा के चुनाव परिणाम (Lok Sabha Result) आ रहे थे और उसी दिन शेयर मार्केट क्रैश (Share Market Crash) कर गया। निवेशकों की बहुत बड़ी राशि का नुकसान हुआ।
इस मामले को लेकर अब Supreme Court में याचिका दायर की गई है। विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का केंद्र सरकार और भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) को निर्देश देने की मांग की गई है।
वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दायर की है।
बता दें कि कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 6 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) देश के कथित तौर पर सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले (Share Market Scam) में सीधे तौर पर शामिल थे, जिसमें खुदरा निवेशकों ने 30 लाख करोड़ रुपये गंवाए। उन्होंने इसे आपराधिक कृत्य करार देते हुए इसकी संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की थी।
20 लाख करोड़ का नुकसान
याचिकाकर्ता ने कहा, ‘शेयर बाजार में फिर से अस्थिरता देखने को मिली है। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, नुकसान 20 लाख करोड़ रुपये का था।
इससे फिर से नियामक तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस अदालत के निर्देश के बावजूद कुछ भी नहीं बदला है।’ याचिका में कहा गया कि लोकसभा पर एग्जिट पोल की घोषणा के बाद शेयर बाजार में उछाल आया, लेकिन जब वास्तविक परिणाम घोषित किए गए तो बाजार में गिरावट आई।
इस वजह से नियामक प्राधिकरण और उसके तंत्र पर सवाल उठे हैं। इसे लेकर जांच की जरूरत है।