CM Champai Soren Asked for Report: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के विभागों को अपने पास लेने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों और योजनाओं की रिपोर्ट मांगी है। वह जल्द ही विभाग के काम की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक फॉर्मेट दिया गया है। इसमें एक अप्रैल तक Pending योजनाओं की संख्या, अब तक हुए आवंटन और खर्च का ब्योरा देना है।
इसके अलावा कितनी नयी योजनाएं ली गई हैं और उन योजनाओं पर कितना खर्च हुआ है, इसे भी फॉर्मेट में भर कर देना है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं।