Swearing in Ceremony will start Shortly :अब बस कुछ ही देर में शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हुए इतिहास रचेंगे।
गौरतलब है इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
आज नरेंद्र मोदी के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह नई सरकार में पक्की मानी जा रही है।
कई दिग्गज चेहरे मंत्रीमंडल से बाहर
मगर जिन चेहरों को इस बार मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल नहीं किया है उनकी लिस्ट चौंकाने वाली हैं। जी हां, ऐसा बताया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर से लेकर स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज चेहरों को इस बार PM मोदी की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिलने वाली है।
नयी मंत्रिपरिषद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरों को जगह मिल सकती है। रविवार शाम BJP के वरिष्ठ नेता मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
69 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना
बताते चलें इस बार नरेंद्र मोदी सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ले सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 69 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
हालांकि नई मंत्रिपरिषद में किन नामों को जगह मिलेगी, इसका बात का अब तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इस बार BJP के पास अपना बहुमत नहीं है और वह गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बना रही है, इसलिए इस बार सरकार में सहयोगी दलों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों बार की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।