पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, मामा-भांजे की मौत दो की हालत गंभीर

Central Desk
2 Min Read

Mandar Road Accident : रांची के मांडर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मामा-भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार से अपने एक रिश्तेदार के यहां सगाई में जा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें सालिश अंसारी और मंसूर आलम की मौत हो गई।

घायलों को किया गया रिम्स रेफर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची के मांडर थाना (Mandar Police station) क्षेत्र के कंजिया के रहने वाले सालिश अंसारी और मंसूर आलम सहित चार लोग रविवार को अपनी कार से बुढ़मू के लिए निकले थे। कार 26 वर्षीय मंसूर आलम चला रहे थे।

इसी दौरान मांडर के हातमा जंगल के समीप तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और कार एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार थी कि सालिश अंसारी और मंसूर अलाम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं कार में बैठे अन्य दो लोग भी घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज (First Aid) के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को रिम्स रेफर किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

Share This Article