New Cabinet First Meeting : रविवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ ली। उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
सोमवार यानी आज ही केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की शाम 5 बजे पहली मीटिंग (Meeting) होगी। ऐसे में संभावनाएं हैं कि मंत्रालयों (Ministry) का बंटवारा भी किया जा सकता है।
रविवार शाम शपथ लेने वाले 71 मंत्रियों में 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य मंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार हैं।
खास बात है कि इस बार मोदी सरकार में बड़े स्तर पर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA के सहयोगी दलों की भी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। इनमें जनता दल यूनाइटेड (JDU) , तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और अपना दल और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सहित अन्य पार्टियों शामिल हैं।